सर्दी में मुरझाने लगे हैं पौधे तो अभी करें ये उपाय

23 December 2024

Pic Credit: pinterest

ठंड अगर ज्यादा पड़े तो गमले में लगे पौधे मुरझाने लगते हैं

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको ऐसे मुरझाते पौधों के लिए कुछ उपाय बता रहे हैं

Credit: pinterest

गमलों को ऐसी जगह रखें जहां सीधी ठंडी हवा ना लगती हो

Credit: pinterest

कोशिश करें कि गमलों वहां रखें जहां कुछ घंटे की धूप मिलती रहे

Credit: pinterest

सर्दियों में पौधों को रोज पानी देने की जरूरत नहीं होती

Credit: pinterest

ठंड में पौधों को हफ्ते में 1 या 2 बार शाम के वक्त पानी देना चाहिए

Credit: pinterest

पौधे की जड़ों को ठंड से बचाने के लिए गमले की मिट्टी को घास या सूखी पत्तियों से ढक दें

Credit: pinterest

अगर पौधे का कोई हिस्सा सूख रहा हो या पीला पड़ रहे हो तो उसे छांट दें

Credit: pinterest

सर्दियों में पौधे के पत्तों को भी साफ करते रहें, ये भी सूखने का कारण बनते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है