ये लक्षण दिखा रहा पौधा तो समझिए खाद की है जरूरत

06 May 2025

Pic Credit: pinterest

कई बार पौधा पोषण की कमी के संकेत दिखाता है पर आप पहचान नहीं पाते

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको पौधे के कुछ लक्षण बता रहे हैं जिनसे पता लगता है कि खाद डालने का वक्त आ गया

Credit: pinterest

सबसे पहली बात तो ये है कि पौधे की अगर निचली पत्तियां पीली पड़ने लगें तो ये एक लक्षण है

Credit: pinterest

अगर पौधे की पत्तियां मुरझा रही हैं तो भी ये पोषण की कमी का एक संकेत है

Credit: pinterest

खाद की कमी से पत्तियों के किनारे और नोंक भी भूरी होने लगती है

Credit: pinterest

साथ ही पौधे की ग्रोथ अगर स्लो हो जाए या फिर रुक जाए तो ये भी लक्षण है

Credit: pinterest

इसके अलावा पत्तियों की शिराओं के बीच पीले या बैंगनी रंग के धब्बे दिखने लगते हैं

Credit: pinterest

वहीं पौधे पर जो फूल या फल लग होते हैं, वह खराब होने लगते हैं

Credit: pinterest

इसके अलावा पौधे का रंग हल्का हरा हो जाएगा और जड़ें भी खराब होने लगती हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है