लोग नर्सरी में तैयार पौध लाकर घर, गार्डन या खेत में रोपते हैं
Credit: Pinterest
अधिकांश लोगों की शिकायत है कि नर्सरी से लाए पौध घर में आते ही मुर्झा जाते हैं
Credit: Pinterest
मुर्झाए हुए पौध रोपाई के बाद अच्छी तरह से ग्रोथ नहीं कर पाते हैं
Credit: Pinterest
आइए जान लेते हैं कि लंबे समय तक पौध को हरा-भरा कैसे रख सकते हैं
Credit: Pinterest
इसके लिए हवा, पानी, मिट्टी और प्रकाश का सही संतुलन बना कर चलना होगा
Credit: Pinterest
पौध को रोपने से पहले मिट्टी में सभी जरूरी पोषक देना होगा
Credit: Pinterest
मिट्टी में गोबर की खाद और थोड़ी रेत मिलाकर ही पौध की रोपाई करें
Credit: Pinterest
पौधे में धूप लगनी जरूरी है लेकिन छोटे पौध को अधिक तेज रोशनी से बचाएं
Credit: Pinterest
पौधे में जरूरत से ज्यादा पानी ना दें इससे पौधे मुर्झा जाते हैं, केवल नमी बनाए रखें
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है