प्याज का पानी फूलों से भर देगा पौधा, ऐसे करें इस्तेमाल

25 July 2025

By: KisanTak.in

ऐसा बहुत सारे लोगों के साथ होता है कि पौधे में फूल नहीं खिल पाते

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको पौधे में प्याज के पानी का इस्तेमाल करना बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसके लिए पहले तो आपको खूब सारे प्याज के छिलके इकट्ठे करने होंगे

Credit: pinterest

फिर प्याज के इन छिलकों को 1 बड़े बर्तन में भरिए और इसमें 1 लीटर पानी भरें

Credit: pinterest

अब इस प्याज और पानी को कहीं छाया वाली जगह पर रखकर 2 दिन तक छोड़ दें

Credit: pinterest

2 दिन में प्याज के ये छिलके डिकम्पोस्ट हो जाएंगे, तभी ये असरदार होंगे  

Credit: pinterest

इसके बाद इस पानी को दूसरे बर्तन में छानकर अलग कर लें

Credit: pinterest

फिर इस छने हुए पानी नें अलग से साफ 5 लीटर पानी ऊपर से डालें

Credit: pinterest

आखिर में प्याज का पानी हर 15-20 दिन में पौधों में डालें. फूल बहुत अच्छे खिलेंगे

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest