गमलों में एप्सम सॉल्ट का उपयोग कैसे करें? समझिए

19 May 2025

By: KisanTak.in

गमलों में एप्सम सॉल्ट का उपयोग पौधों की सेहत और ग्रोथ को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है

Credit: pinterest

1 लीटर पानी में 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट मिलाकर पत्तियों पर छिड़काव करें 

Credit: pinterest

हरियाली के लिए

इसमें मैग्नीशियम होता है, जो पौधों की फ्लावरिंग और फ्रूटिंग क्षमता बढ़ता है. महीने में 1 बार मिट्टी में डालें

Credit: pinterest

फूल और फल के लिए

अगर पत्तियां पीली हो रही हों, तो एप्सम सॉल्ट को पानी में घोलकर छिड़काव कर सकते हैं

Credit: pinterest

पीली पत्तियों के लिए

मिट्टी में 1-2 चम्मच एप्सम सॉल्ट मिलाने से पौधे की जड़ें मजबूत होती हैं और पौधा ज्यादा स्वस्थ रहेगा 

Credit: pinterest

जड़ों के लिए

नए पौधे लगाते समय गमले की मिट्टी में थोड़ा एप्सम सॉल्ट मिलाएं, इससे शुरुआती ग्रोथ तेज होती है

Credit: pinterest

रोपाई के समय

एप्सम सॉल्ट पौधों को कीट और रोगों से लड़ने की ताकत देता है

Credit: pinterest

रोग प्रतिरोधक क्षमता

गोबर की खाद या अन्य जैविक खाद के साथ मिलाकर देने से यह पोषण को और प्रभावी बनाता है

Credit: pinterest

घरेलू खाद के साथ

अधिक मात्रा में एप्सम सॉल्ट प्रयोग करने से पौधों को नुकसान हो सकता है. हर 2–4 सप्ताह में एक बार हल्के घोल का ही उपयोग करें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

सावधानी