19 May 2025
By: KisanTak.in
गमलों में एप्सम सॉल्ट का उपयोग पौधों की सेहत और ग्रोथ को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है
Credit: pinterest
1 लीटर पानी में 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट मिलाकर पत्तियों पर छिड़काव करें
Credit: pinterest
इसमें मैग्नीशियम होता है, जो पौधों की फ्लावरिंग और फ्रूटिंग क्षमता बढ़ता है. महीने में 1 बार मिट्टी में डालें
Credit: pinterest
अगर पत्तियां पीली हो रही हों, तो एप्सम सॉल्ट को पानी में घोलकर छिड़काव कर सकते हैं
Credit: pinterest
मिट्टी में 1-2 चम्मच एप्सम सॉल्ट मिलाने से पौधे की जड़ें मजबूत होती हैं और पौधा ज्यादा स्वस्थ रहेगा
Credit: pinterest
नए पौधे लगाते समय गमले की मिट्टी में थोड़ा एप्सम सॉल्ट मिलाएं, इससे शुरुआती ग्रोथ तेज होती है
Credit: pinterest
एप्सम सॉल्ट पौधों को कीट और रोगों से लड़ने की ताकत देता है
Credit: pinterest
गोबर की खाद या अन्य जैविक खाद के साथ मिलाकर देने से यह पोषण को और प्रभावी बनाता है
Credit: pinterest
अधिक मात्रा में एप्सम सॉल्ट प्रयोग करने से पौधों को नुकसान हो सकता है. हर 2–4 सप्ताह में एक बार हल्के घोल का ही उपयोग करें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest