घर के गमलों में भी डाल सकते हैं डीएपी खाद, ऐसे करें इस्तेमाल

15 May 2024

Pic Credit: Pinterest

डीएपी एक ऐसी खाद है जिसका इस्तेमाल खेती और नर्सरी में किया जाता है

Credit: Pinterest

लेकिन घर के पौधों को भी हरा-भरा रखने के लिए संतुलित मात्रा में उपयोग किया जा सकता है

Credit: Pinterest

वैसे तो नर्सरी के पौधों में डीएपी पहले से पड़ा हुआ होता है

Credit: Pinterest

अगर आप अपने गमलों में डालना चाहें तो नर्सरी से या खाद की दुकान से खरीद सकते हैं

Credit: Pinterest

डीएपी को गमलों में डालने के लिए पहले 1 लीटर पानी लेना होगा

Credit: Pinterest

अब इसमें एक चम्मच डीएपी डालें और अच्छे से मिला दें

Credit: Pinterest

इस घोल को अपने पौधों पर छिड़क सकते हैं

Credit: Pinterest

अगर घोल नहीं बनाना चाह रहे तो इसे सीधे मिट्टी में भी डाल सकते हैं

Credit: Pinterest

जब पौधे की गुढ़ाई कर रहे हों तो 1/4 चम्मच डीएपी मिट्टी में छिड़क सकते हैं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है