22 July 2025
By: KisanTak.in
बरसात में पौधों को बचाने के लिए कोकोपीट एक लाइफ सेवर चीज साबित होती है
Credit: pinterest
मगर कोकोपीट का इस्तेमाल करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है
Credit: pinterest
कोकोपीट की सबसे बड़ी खासियत है कि पानी सोख लेती है और जड़ में धीरे-धीरे छोड़ती है
Credit: pinterest
इसके साथ ही कोकोपीट पौधे की जड़ों को जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन भी देता है
Credit: pinterest
इसे मिट्टी में मिलाने के लिए पहले कोकोपीट के ब्रिक को एक बाल्टी पानी में भिगोकर छोड़ दें
Credit: pinterest
फिर जब ये सारा पानी सोख ले और टूटने लगे तो बकाया पानी निचोड़कर अलग कर लें
Credit: pinterest
अब गमले की मिट्टी को बाहर निकालकर इसे फोड़ लें और भुरभुरी बना लें
Credit: pinterest
फिर 40% बागवानी मिट्टी में 30% कोकोपीट के साथ 20% कम्पोस्ट और 10 प्रतिशत रेत मिलाएं
Credit: pinterest
अब गमले का जल निकासी का छेद खोलकर ये मिट्टी गमले में भरें और पौधा लगा दें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest