पत्थरचट्टा लगा तो लोगे, गर्मी में देखभाल कैसे करोगे?

21 May 2025

By: KisanTak.in

पत्थरचट्टा को गर्मी में दोपहर की तेज धूप से बचाएं. इसे सुबह की हल्की धूप या छांव वाली जगह में रखें, वरना पत्ते जल सकते हैं

Credit: pinterest

धूप कितनी दें 

पत्थरचट्टा के पौधे को रोज़ पानी देना ज़रूरी नहीं है. लेकिन जब मिट्टी सूखी लगे तभी पानी दें. आप हफ्ते में 2–3 बार चेक करके पानी दे दें

Credit: pinterest

पानी कितना दें

पत्थरचट्टा की मिट्टी में पानी जमा होने से बचाना है. इसलिए रेतीली या मिक्स्ड सॉइल रखें, ताकि पानी जल्दी निकल जाए और जड़ें सड़ने से बची रहें 

Credit: pinterest

मिट्टी ड्रेनेज वाली हो

ये भी ध्यान दें कि अगर गमले में नीचे से पानी निकास (ड्रेन होल) नहीं है या फिर ये चोक है तो इसे खोल दें, वरना पौधा गर्मी में सड़ सकता है

Credit: pinterest

जल निकासी का छेद 

बता दें कि पत्थरचट्टा की पत्तियां नाजुक होती हैं और इनसे ही नए पौधे बनते हैं. इसलिए हर वक्त छेड़ने या तोड़ना से पौधे की ग्रोथ पर असर पड़ता है

Credit: pinterest

छू-छू कर न बिगाड़ें

पत्थरचट्टा के पौधे को गर्मियों में कोई भारी खाद न दें. हालांकि महीने में एक बार पतली जैविक खाद (liquid compost) देना काफी रहेगा

Credit: pinterest

फर्टिलाइज़र से बचें

बहुत तेज हवा या धूल में पत्थरचट्टा की पत्तियां झुलस सकती हैं. ऐसे में इसे घर की खिड़की या बालकनी में सुरक्षित कोने में रखें

Credit: pinterest

तेज़ हवा और धूल

पत्थरचट्टा का पौधा आप नर्सरी से खरीदकर सीधे लगा सकते हैं. या फिर कहीं से सिर्फ पत्ते लाकर भी आसानी से उगा सकते हैं 

Credit: pinterest

पत्थरचट्टा कैसे लगाएं

मगर पत्थरचट्टा को उगाने के लिए पहले पॉटिंग मिक्स तैयार करें. इसके लिए 60% मिट्टी, 20% वर्मीकम्पोस्ट और 20% रेत का इस्तेमाल करें 

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

मिट्टी ऐसे बनाएं