देखलाभ के बाद भी सूख रहा है मनी प्लांट तो अपना लें ये टिप्स

05 April 2024

Pic Credit: pinterest

लोग अपने घर या गार्डन में मनी प्लांट लगाना पसंद करते हैं

Credit: pinterest

मनी प्लांट को लगाने से घर हरा-भरा और सुंदर लगता है, हवा भी साफ होती है

Credit: pinterest

लेकिन कई लोगों के प्लांट ज्यादा देखरेख के बाद भी सूखने लगते हैं

Credit: pinterest

कई बार मनी प्लांट का पौधा तेज धूप में रखने पर भी सूख जाता है

Credit: pinterest

आज आपको बताते हैं कि कैसे मनी प्लांट को सूखने से बचा सकते हैं

Credit: pinterest 

मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए प्लांट को कॉटन के कपड़े से ढक कर रखें

Credit: pinterest

अगर आपका मनी प्लांट कांच के बॉटल में हो तो पानी को बदलते रहें

Credit: pinterest

मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए पौधों की कटिंग करते रहना चाहिए

Credit: pinterest

प्लांट की सूखी और पीली पत्तियों को काटकर हटाते रहना चाहिए

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...