टमाटर के पौधे पर फूल आते ही झड़ जाते हैं? जानिए तगड़ी पैदावार की ट्रिक

31 July 2025

By: KisanTak.in

अगर आप होम गार्डनिंग करते हैं और टमाटर का पौधा लगा रखा है तो ये खबर आपके लिए है

Credit: pinterest

कुछ लोग बताते हैं कि उनके घर में लगे टमाटर के पौधे में फल नहीं आते हैं

Credit: pinterest

आपको बता दें कि फल आने से पहले ही पौधों में लगे फूल झड़ जाते हैं

Credit: pinterest

कई बार पौधों को पोषण नहीं मिल पाता है जिसके कारण फूल झड़ जाते हैं

Credit: pinterest

आपको बता दें कि पौधों को सही पोषण देने के लिए मिट्टी, खाद और पानी का सही संतुलन बनाना होगा

Credit: pinterest

सबसे पहले पौधे के पास गुड़ाई करें ताकि मिट्टी का ऐयरेशन बढ़ सके, धूप भी भरपूर दें

Credit: social media

अब जड़ के पास वर्मी कंपोस्ट और थोड़ी नीम की खली वाली खाद डाल दीजिए

Credit: social media

टमाटर के पौधों को सींचने से पहले नमी जांच लें, जबरन पानी देने से जड़ डैमेज हो सकती हैं

Credit: social media

छाछ का छिड़काव करें ताकि कीट ना लगें, इससे फूल टिकेंगे और फल लगेंगे

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest