ये काम नहीं किया तो बारिश में सब्जी के पौधे खराब होना तय, अभी जानें

10 July 2024

Pic Credit: pinterest

अब लगभग पूरे देश में झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है

Credit: pinterest

ऐसे में गमलों में लगे सब्जी के पौधों के खराब होने का खतरा बना रहता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बारिश में सब्जी के पौधों को बचाने की कुछ टिप्स बता रहे हैं

Credit: pinterest

बारिश में पौधों को अधिक पानी मिलता है, इसलिए रोज-रोज पानी बिल्कुल ना दें

Credit: pinterest

वहीं अगर गमले के जल निकासी वाला छेद भी चेक करें, अगर ये बंद है तो इसे खोल दें

Credit: pinterest

बारिश के मौसम में गमले को ऊपर तक मिट्टी से भर दें. इससे गमले में बारिश का पानी जमा नहीं होगा

Credit: pinterest

इस मौसम में पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए इनमें होममेड पेस्टिसाइड का छिड़काव करें

Credit: pinterest

इन पौधों में जो सब्जियां पक गई हैं उन्हें सबसे पहले तोड़कर अलग कर दें

Credit: pinterest

अगर बारिश बहुत ज्यादा हो रही है तो गमलों को किसी शेड के नीचे रख दें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...