ये रोग लग गया तो बरसात में भी सूख जाएगा गुलाब, जानिए उपाय

28 July 2025

By: KisanTak.in

वैसे तो बारिश के मौसम में गुलाब का पौधा खूब फूलता है और ग्रोथ भी अच्छी होती है

Credit: pinterest

मगर एक रोग ऐसा है जो भरी बरसात में भी गुलाब के पौधे को सुखा देता है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको गुलाब के पौधे को बचाने का खास तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

बरसात में डाई बैक नाम का एक फंगल रोग होता है. ये गुलाब की शाखाओं को खराब करता है

Credit: pinterest

इस रोग में तने के सिरे काले पड़ जाते हैं और धीरे-धीरे गुलाब का पौधा पूरा सूख जाता है

Credit: pinterest

इसके उपचार के लिए गुलाब के संक्रमित भाग को काटकर अलग कर दें

Credit: pinterest

फिर पौधे की कटिंग वाली जगह पर हल्दी पाउडर लगाएं या फिर SAAF फंगीसाइड

Credit: pinterest

इस उपाय से आप गुलाब के पौधे को डाईबैक रोग से बचा सकते हैं

Credit: pinterest

एक चीज का ये भी खयाल रखें कि बारिश में गुलाब को ज्यादा पानी नहीं चाहिए होता

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest