बारिश के पानी से गमले ना हो जाएं खराब, जानें कैसे बचाएं

11 August 2024

Pic Credit: pinterest

पूरे देश में मॉनसून अपने चरम पर है और झमाझम बारिश का दौर जारी है

Credit: pinterest

बारिश के पानी से पौधों की सेहत तो अच्छी हो जाती है, लेकिन मिट्टी के गमले खराब हो सकते हैं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको गमले सड़ने से बचाने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं

Credit: pinterest

बारिश जब रुक जाए तो जिन गमलों में पानी भर जाता है, उनका पानी निकाल दें

Credit: pinterest

अगर ये काम रोज ना कर पाएं तो इन गमलों को थोड़ा तिरझा करके रख दें

Credit: pinterest

कभी-कभी मिट्टी के गमलों में काई भी लग जाती है. इसे विनेगर के घोल से साफ करें

Credit: pinterest

ये भी चेक करें कि गमले का जल निकासी वाला छेद बंद तो नहीं है

Credit: pinterest

गमले में एक्सट्रा पानी की निकासी होती रहे, इसलिए गमलों के छेद खोल दें या बड़ा कर दें

Credit: pinterest

अगर बारिश जरूरत से ज्यादा हो तो अपने गमलों को सुरक्षित शेड के नीचे रखें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है