मुरझाते हुए पौधों में कैसे जान फूंकें? ये तरीके हैं असरदार

04 June 2025

By: KisanTak.in

पहले ये पहचानें कि पौधा मुरझा क्यों रहा है. ज़्यादा पानी, पानी की कमी, धूप की कमी/अधिकता, कीट या बीमारी, ध्यान से पत्तों, मिट्टी और तने को देखें

Credit: pinterest

मुरझाने के कारण

मिट्टी सूखी है तो धीरे-धीरे पानी दें,एक दम से नहीं देना है. अगर ज़्यादा गीली है, तो पानी रोकें और धूप में रखें ताकि सूख सके

Credit: pinterest

पानी की मात्रा सुधारें

पौधे को सूरज की सीधी तेज़ रोशनी से बचाएं. पौधा अगर ज्यादा छांव में हो तो 2-3 घंटे की हल्की धूप में रखें

Credit: pinterest

पौधे की सही जगह

पौधे में अगर पीली, सूखी या सड़ी पत्तियां दिख रही हैं तो इन्हें छांट दें. इससे पौधे की एनर्जी बर्बाद नहीं होती और नया विकास शुरू होता है

Credit: pinterest

सूखी-सड़ी पत्तियां हटाएं

मिट्टी अगर बहुत सख्त हो गई हो तो ऊपरी मिट्टी को हल्के हाथ से कुरेदें ताकि हवा अंदर जाए. जरूरत हो तो थोड़ा नया पॉटिंग मिक्स डालें

मिट्टी को ढीला करें

घर का कम्पोस्ट पानी,छाछ या वर्मीवॉश जैसे हल्के बायो-टॉनिक से पौधे को पोषण दे सकते हैं. तेज़ खाद या केमिकल तुरंत न डालें

Credit: pinterest

जैविक टॉनिक दें 

अगर गमले में पानी रुक रहा है, तो इसका नीचे छेद चेक करें. गमले का पानी निकलेगा तो जड़ें सड़ेंगी नहीं

Credit: pinterest

जल निकासी जांचें

पौधे में अगर कोई कीड़े-फफूंदी लग रहे हैं तो नीम का तेल, हल्दी पानी या साबुन पानी का हल्का स्प्रे करें. पत्तों के नीचे भी स्प्रे करना न भूलें

Credit: pinterest

कीड़े/फफूंदी से सुरक्षा

ये सारी चीजें करने के बाद पौधों को उबरने में 4–7 दिन लग सकते हैं. रोजाना हल्की निगरानी रखें, लेकिन बार-बार छेड़ें नहीं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

पौधे को समय दें