11 July 2025
By: KisanTak.in
अगर गमले की मिट्टी में काई लग जाती है तो ये मिट्टी की सतह बंद कर देती है
Credit: pinterest
मिट्टी की ऊपर परत बंद होने के कारण पौधे की जड़ों तक पानी और ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता
Credit: pinterest
इसलिए इससे पहले कि आपका पौधा मर जाए, ये जान लीजिए कि इसकी काई कैसे हटाएं
Credit: pinterest
इसके लिए आप रसोई में रखी दालचीनी पाउडर लें और बस मिट्टी की ऊपरी सतह पर छिड़क दें
Credit: pinterest
अगर दालचीनी पाउडर नहीं है तो नीम की पत्तियों का पाउडर मिट्टी पर छिड़क सकते हैं
Credit: pinterest
दालचीनी पाउडर और नीम के छिड़काव से पौधे और मिट्टी में फंगस और काई दोनों ही चीजें नहीं लगेंगी
Credit: pinterest
अगर मिट्टी पर काई की परत बहुत मोटी है तो पाउडर डालने के पहले चाकू या खुरपी से ऊपर से इसे थोड़ खरोंचकर हटाएं
Credit: pinterest
ये करने के बाद इस गमले को ऐसी जगह रख दें जहां 3-4 घंटे की डायरेक्ट धूप आती हो
Credit: pinterest
अगर गमले पर भी काई लगी है तो उसे भी साबुन और ब्रश से साफ करें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest