गमलों में अगर लग जाए काई तो आसानी से ऐसे निकालें

05 August 2024

Pic Credit: social media

पूरे देश में झमाझम बारिश का दौर जारी है

Credit: social media

बारिश की वजह से घर में रखे मिट्टी के गमलों पर काई लग जाती है

Credit: social media

गमलों पर लगी ये काई अगर समय पर नहीं हटाई तो गमला खराब हो जाता है

Credit: social media

इसलिए इन गमलों की काई हटाने का तरीका भी जान लीजिए

Credit: social media

ये काई हटाने के लिए एक बाल्टी में पानी और थोड़ा विनेगर लेना होगा

Credit: social media

पहले एक बाल्टी में पानी लें और इसमें पूरी बोतल विनेगर मिला दें

Credit: social media

इसके बाद विनेगर का ये घोल इन गमलों पर डालकर 10 मिनट तक छोड़ दें

Credit: social media

जब 10 मिनट हो जाएं तो इन गमलों को एक खराब टूथब्रश से साफ कर लें

Credit: social media

इस तरह से आपके गमलों की सारी काई पूरी तरह से साफ हो जाएगी

Credit: social media

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है