गमलों में लग गई है काई? इस आसान ट्रिक से निकालें

06 December 2024

Pic Credit: social media

गमलों में काई सिर्फ बारिश में ही नहीं बल्कि नमी मिलने से कभी भी लग सकती है

Credit: social media

घर में रखे मिट्टी के गमलों पर काई लगने से उनकी उम्र भी घटती है और बुरे भी दिखते हैं

Credit: social media

अगर गमलों पर लगी काई वक्त रहते नहीं हटाई तो गमला सड़कर टूट भी जाता है

Credit: social media

इसलिए हम आपको गमलों में लगी काई हटाने की आसान ट्रिक बता रहे हैं

Credit: social media

गमलों की काई हटाने के लिए बाल्टीभर पानी और थोड़ा सा विनेगर चाहिए होगा

Credit: social media

सबसे पहले इस बाल्टी में आधा पानी भरें और एक बोतल विनेगर मिला लीजिए

Credit: social media

फिर विनेगर से तैयार घोल को काई वाले गमलों पर डालकर 10 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें

Credit: social media

10 मिनट तक सोखने के बाद गमले को खराब टूथब्रश या कपड़े के ब्रश से साफ कर दें

Credit: social media

इसके बाद आप देखेंगे कि गमलों से एक दम से काई गायब हो गई है 

Credit: social media

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है