अब सर्दी में भी हरा-भरा रहेगा गार्डन, फटाफट करें ये 3 बदलाव

31 December 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है

Credit: pinterest

इस ठंड का असर पेड़-पौधों और फसलों पर देखने को मिलता है

Credit: pinterest

आपके गार्डन में लगे पौधों को भी पाला लग सकता है

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि गार्डन को पाले की चपेट से कैसे बचाएं

Credit: pinterest

गमले की मिट्टी बहुत ज्यादा पुरानी हो गई हो तो नई और नमी से मुक्त मिट्टी के साथ बदलें

Credit: pinterest

गार्डन के पौधों की सूखी पत्तियां और टहनियों की कटाई-छंटाई जरूर करें

Credit: pinterest

अब सबसे जरूरी काम ये करना है कि गार्डन में पर्याप्त धूप लगने की जगह बनाएं

Credit: pinterest

दिन में कम से कम 6-8 घंटे की धूप लगने से पौधों की अच्छी ग्रोथ होती है

Credit: pinterest

पौधों में कभी भी जरूरत से ज्यादा पानी ना दें, नमी सूखने पर ही सींचें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है