10 July 2025
By: KisanTak.in
हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग होम गार्डनिंग करते हैं, फल-सब्जी घर में ही उगाने लगे हैं
Credit: pinterest
होम गार्डनिंग करने वाले लोगों को गार्डन की खास देखभाल करनी होती है
Credit: pinterest
कई बारिश बरसात के दिनों में अधिक पानी की वजह से पौधे सड़ने लग जाते हैं
Credit: pinterest
ऐसे में लोगों को खास ध्यान देने की जरूरत होती है, कुछ जरूर बातें जान लीजिए
Credit: pinterest
इन दिनों गमले में भरी जाने वाली मिट्टी अच्छी जलनिकासी वाली होनी चाहिए
Credit: pinterest
इनके अलावा गमले के नीचे छेंद होना भी बहुत जरूरी है, ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल जाए
Credit: pinterest
गमले के नीचे टूटकर गिरी पत्तियां भी हटा दीजिए ताकि फंगस और बैक्टीरिया का खतरा ना रहे
Credit: pinterest
नीम के तेल का स्प्रे करना भी ना भूलें ताकि बरसात में लगने वाली फफूंद या अन्य रोगों से भी सुरक्षा हो सके
Credit: pinterest
इसके अलावा मिट्टी के साथ थोड़ी रेत मिला दें इससे पानी सोखने में मदद मिलती है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest