ऐसे बनाएं किचन गार्डन के लिए मिट्टी, सब्जियों से लदे रहेंगे पौधे

23 September 2024

Pic Credit: pinterest

आजकल किचन गार्डन में सब्जियां लगाने का ट्रेंड खूब चल रहा है

Credit: pinterest

लेकिन किचन गार्डन में सब्जियां उगाना सबके बस की बात नहीं

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको इन पौधों की मिट्टी बनाने का खास तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसके लिए सबसे पहले कोकोपीट की ईंटों को एक बाल्टी में डालें

Credit: pinterest

अब इस बाल्टी में 2 मग पानी डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें

Credit: pinterest

अब गमले में पड़ी मिट्टी को बाहर निकाल लें फोड़कर मुलायम कर लें

Credit: pinterest

फिर बाल्टी से कोकोपीट निकालकर इस मिट्टी में अच्छे से मिला लें

Credit: pinterest

इसमें मिट्टी 40%, कोकोपीट 30% गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट 30% के अनुपात से मिलाएं

Credit: pinterest

बता दें कि कोकोपीट को आप बीज बोते वक्त भी डाल सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है