गमले में लगाना है ट्यूलिप का फूल? आसान है तरीका

25 December 2024

Pic Credit: pinterest

ट्यूलिप एक बेहद ही सुंदर दिखने वाला पौधा है

Credit: pinterest

इसलिए हम इसे गमले में लगाने की विधि बता रहे हैं

Credit: pinterest

ट्यूलिप का पौधा लगाने के लिए अभी सबसे अच्छा समय चल रहा है

Credit: pinterest

अक्टूबर, नवंबर या दिसंबर के अंत में ट्यूलिप लगाना सबसे सही रहता है

Credit: pinterest

इसे लगाने के लिए एक गमले में मिट्टी के साथ थोड़ा रेत मिलाएं

Credit: pinterest

गमले को तीन-चौथाई तक इस मिट्टी से भरें और ट्यूलिप के बल्ब को गमले में रखें

Credit: pinterest

ट्यूलिप के बल्ब को गमले के ऊपर तक मिट्टी से ढकना होगा और पानी दें

Credit: pinterest

सर्दियों में इस गमले को छाया में या बिना धूप वाली जगह पर रखें

Credit: pinterest

एक बार जब ये खिल जाएं तो थोड़ी कम धूप वाली जगह पर रख सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है