इतनी आसानी से गमले में लगा जाएगा तेज पत्ता  

10 December 2024

Pic Credit: pinterest

भारतीय मसालों में सबसे ज्यादा तेज पत्ता ही इस्तेमाल किया जाता है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको गमले में तेज पत्ता लगाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

तेज पत्ता लगाने के लिए आपको पहले बाजार से इसका बीज खरीदना होगा

Credit: pinterest

फिर एक मीडियम साइज का गमला लें और इसकी मिट्टी खोदकर दो दिन तक सुखा लें

Credit: pinterest

अब इस सूखी हुई मिट्टी में थोड़ा सा ऑर्गेनिक खाद मिलाएं और गमले में भर दें

Credit: pinterest

गमले में मिट्टी भरने के लिए तेजपत्ता के बीज को लगभग 1-2 इंच मिट्टी में गहरा दबाएं

Credit: pinterest

अब इसमें थोड़ा सा पानी छिड़क दें और गमले को छाया वाली जगह रख दें

Credit: pinterest

जब पौधा 2-3 फीट हो जाए तो इसके आसपास की मिट्टी को हल्का खोदकर फिर से खाद मिला दें

Credit: pinterest

पौधा जब तक 2-3 फीट का ना हो जाए तब तक इसे तेज धूप से दूर रखें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है