घर में ही लगा लें तेजपत्ता, बेहद आसान है तरीका

03 December 2024

Pic Credit: pinterest

गमले में तेजपत्ता लगाने के लिए आपको बाजार से पहले बीज खरीदने होंगे

Credit: pinterest

इसके बाद एक मीडियम साइज गमले में पौधे के लिए मिट्टी तैयार करें

Credit: pinterest

तेजपत्ता के पौधे के लिए मिट्टी में गोबर की खाद भी मिला लें

Credit: pinterest

इसके बाद बीज को गमले की मिट्टी में 1-2 इंच की गहराई में दबाएं

Credit: pinterest

तेजपत्ता के पौधे में खाद हमेशा जैविक ही इस्तेमाल करना चाहिए

Credit: pinterest

इस पौधे में रोज पानी डालना होगा और घर का बना हुआ कीटनाशक भी डालते रहें

Credit: pinterest

अगर जरूरत पड़े तो इस पौधे की प्रूनिंग (छंटनी) भी करें

Credit: pinterest

लेकिन ध्यान रहे कि सर्दी के मौसम में पानी और खाद कम डालें

Credit: pinterest

बता दें कि तेजपत्ता ठंडी जलवायु में नहीं पनप पाते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है