गमले में लगाएं सबसे काम की जड़ी-बूटी शतावरी, तरीका जानें

07 July 2025

By: KisanTak.in

शतावरी बीज से भी उग जाती है, मगर तेजी से उगाना है तो इसकी जड़ लगाएं. नर्सरी या ऑनलाइन इसकी शुद्ध जड़ मिल जाएगी

Credit: pinterest

बीज या जड़ लें

सबसे पहले एक गहरा गमला लें. कम से कम 12–15 इंच गहरा गमला हो ताकि शतावरी की जड़ें अच्छी तरह फैल सकें

Credit: pinterest

सही गमला चुनें

शतावरी को हल्की, अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी चाहिए होती है. 40% गार्डन सॉइल + 30% कोकोपीट + 30% गोबर खाद/वर्मी कंपोस्ट मिलाएं

Credit: pinterest

मिट्टी तैयार करें

अब गमले में नीचे जल निकासी के छेद पर पत्थर रखकर इस मिट्टी मिक्स को भरें और हल्के हाथ से दबाएं. सतह को समतल कर लें

Credit: pinterest

गमले में भराई करें

अगर शतावरी की जड़ है तो उसे 2–3 इंच गहराई में लगाएं. अगर बीज लगा रहे हैं तो उन्हें 1 इंच गहराई में बोएं और मिट्टी से ढक दें

Credit: pinterest

जड़ या बीज लगाएं

शुरुआत में शतावरी को हल्का पानी दें ताकि मिट्टी नम रहे. मगर बहुत ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं

Credit: pinterest

पानी दें लेकिन ज़्यादा नहीं

इसके गमले को ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 6 घंटे की हल्की से मध्यम धूप मिले. तेज दोपहर की धूप से इसे बचाना होगा

Credit: pinterest

धूप में रखें

हर 15–20 दिन में गोबर खाद या जैविक खाद इसमें डालें. मिट्टी को नम रखें लेकिन जलजमाव से बचें

Credit: pinterest

देखभाल करते रहें

लगाने के 3–4 महीने में इसकी बेलें बढ़ेंगी. जड़ को औषधीय उपयोग के लिए 1 से 1.5 साल बाद खोदकर निकाला जा सकता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

कटाई और उपयोग