07 July 2025
By: KisanTak.in
शतावरी बीज से भी उग जाती है, मगर तेजी से उगाना है तो इसकी जड़ लगाएं. नर्सरी या ऑनलाइन इसकी शुद्ध जड़ मिल जाएगी
Credit: pinterest
सबसे पहले एक गहरा गमला लें. कम से कम 12–15 इंच गहरा गमला हो ताकि शतावरी की जड़ें अच्छी तरह फैल सकें
Credit: pinterest
शतावरी को हल्की, अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी चाहिए होती है. 40% गार्डन सॉइल + 30% कोकोपीट + 30% गोबर खाद/वर्मी कंपोस्ट मिलाएं
Credit: pinterest
अब गमले में नीचे जल निकासी के छेद पर पत्थर रखकर इस मिट्टी मिक्स को भरें और हल्के हाथ से दबाएं. सतह को समतल कर लें
Credit: pinterest
अगर शतावरी की जड़ है तो उसे 2–3 इंच गहराई में लगाएं. अगर बीज लगा रहे हैं तो उन्हें 1 इंच गहराई में बोएं और मिट्टी से ढक दें
Credit: pinterest
शुरुआत में शतावरी को हल्का पानी दें ताकि मिट्टी नम रहे. मगर बहुत ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं
Credit: pinterest
इसके गमले को ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 6 घंटे की हल्की से मध्यम धूप मिले. तेज दोपहर की धूप से इसे बचाना होगा
Credit: pinterest
हर 15–20 दिन में गोबर खाद या जैविक खाद इसमें डालें. मिट्टी को नम रखें लेकिन जलजमाव से बचें
Credit: pinterest
लगाने के 3–4 महीने में इसकी बेलें बढ़ेंगी. जड़ को औषधीय उपयोग के लिए 1 से 1.5 साल बाद खोदकर निकाला जा सकता है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest