वास्तु में शमी का पौधा बहुत शुभ और खास बताया गया है
Credit: Pinterest
इसे घर में रखने से दरिद्रता दूर होती है, इसलिए गमले में लगाने का तरीका जान लें
Credit: Pinterest
शमी के पौधे को गर्मियों में लगाना सही होता है. इसे मार्च से अप्रैल के बीच में लगा लें
Credit: Pinterest
वास्तु के हिसाब से शमी का पौधा घर में उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए
Credit: Pinterest
सबसे पहले आपको शमी के अच्छी किस्म के बीज खरीदने होंगे
Credit: Pinterest
अब इन बीजों को 12-24 घंटों के लिए पानी में भिगोने के लिए रख दें
Credit: Pinterest
इसके बाद इन बीजों की बाहरी परत को छीलकर निकाल लें
Credit: Pinterest
अब शमी के बीजों को गमले की मिट्टी पर छिड़क दें
Credit: Pinterest
इसके बाद गमले को धूप में रख देना है
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है