गर्मी में कैसे लगाएं पारिजात का पौधा, इन बातों का रखना ध्यान

30 April 2025

Pic Credit: pinterest

पारिजात या हरसिंगार का पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष भी ठीक होता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको गर्मी में पारिजात का पौधा लगाने की टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

इसके लिए आपको नर्सरी से पारिजात या हरसिंगार की पौध लानी होगी

Credit: pinterest

फिर इसके लिए करीब 20 इंच व्यास का एक गमला चुनें और इसका जल निकासी वाले छेद पर पत्थर रखें

Credit: pinterest

इसके बाद ऐसी मिट्टी चुनें जो अच्छी जल निकासी वाली हो और इसमें वर्मी कंपोस्ट और गोबर की खाद मिलाएं

Credit: pinterest

चाहें तो हल्की रेत भी मिलाकर मिट्टी के इस मिश्रण को गमले में भर दीजिए

Credit: pinterest

अब पारिजात की पौध को इस गमले में ध्यान से लगा दें और मिट्टी से अच्छे से दबाएं

Credit: pinterest

थोड़ा सा पानी देकर इसे अच्छी धूप वाली जगह पर रख दीजिए

Credit: pinterest

कोशिश करें कि पारिजात या हरसिंगार को घर की उत्तर या पूर्व दिशा की ओर ही लगाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है