बेहद आसान है गमले में प्याज लगाना, जानिए ये आसान तरीका

15 October 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे खाने के ज्यादातर पकवानों में प्याज का इस्तेमाल होता ही है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको गमले में प्याज से प्याज उगाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

घर पर ही प्याज उगाने के लिए सबसे पहले एक बड़े मुंह वाला गमला ले या फिर गरी ट्रे भी चलेगी

Credit: pinterest

अब इस मिट्टी को पानी और थोड़ा ऑर्गेनिक खाद डालकर तैयार कर लें

Credit: pinterest

अब एक ऐसा प्याज चुनें जिसमें हल्की सी हरी पत्तियां पहले से बाहर आ गई हों

Credit: pinterest

फिर इस प्याज को मिट्टी में पूरी तरह से दबा दें और सिर्फ पत्तियां ही बाहर दिखनी चाहिए

Credit: pinterest

गमले में प्याज को 1/4 इंच गहराई पर और 1/2 इंच की दूरी पर ही बोएं

Credit: pinterest

इस गमले को ऐसी जगह रखें जहां धूप और छांव बराबर आती हो

Credit: pinterest

जैसे ही प्याज का पौधा बढ़ने लगे तो इसे हल्का सा काट दें. फिर इसमें अच्छी ग्रोथ होगी

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है