बेहद खुशबूदार है ये फूल, जानें घर में लगाने का आसान तरीका

27 April 2024

Pic Credit: pinterest

घर में मोगरे का पौधा लगाते वक्त ध्यान रहे कि गमला मिट्टी का ही हो

Credit: pinterest

प्लास्टिक के गमले में गर्मी के वक्त मोगरे की जड़ों को नुकसान होता है

Credit: pinterest

सबसे पहले नर्सरी से मोगरा का एक पौधा लाएं

Credit: pinterest

मोगरे का वही पौधा खरीदें जिसमें कम से कम एक फूल खिला हो

Credit: pinterest

अब गमलें में थोड़ी मिट्टी डालें और इसे थोड़ा हिला लें

Credit: pinterest

इस मिट्टी में थोड़ी सी खाद भी मिला दें

Credit: pinterest

अब इस गमले में मोगरे का पौधा लगाना है

Credit: pinterest

पौधा लगाने के बाद इसमें ना ज्यादा पानी डालें और ना ही तेज धूप में रखें

Credit: pinterest

इस पौधे का जितने अच्छे से ख्याल रखेंगे, ये उतना ही अच्छा खिलेगा

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है