पुदीना तेजी से बढ़ता है, इसलिए थोड़ा बड़ा सा गमला लें
Credit: Pinterest
इस बात का ध्यान रहे कि गमले में नीचे पानी निकलने का छेद भी हो
Credit: Pinterest
इसके लिए भुरभुरी मिट्टी लेनी है। साधारण मिट्टी में कोकोपीट और वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं
Credit: Pinterest
अब पुदीने के किसी पौधे से 4-6 इंच की एक कटिंग ले लीजिए
Credit: Pinterest
इस कटिंग के नीचे की पत्तियों को तोड़ देना है
Credit: Pinterest
पुदीना की इस कटिंग को कुछ देर के लिए पानी में रख दें
Credit: Pinterest
अब गमले की मिट्टी में लगभग 2 इंच की गहराई में इसे लगा कर हल्का दबा दें
Credit: Pinterest
अगर बीज से पुदीना लगा रहे हैं, तो मिट्टी की सतह पर ही बीजों को छिड़कें
Credit: Pinterest
इसे ऊपर से हल्की मिट्टी से ढकना है. अगर मिट्टी सूखी हो तभी पानी डालें
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है