मधुमालती के फूलों से गुलजार होगा घर, लगाने की सिंपल टिप्स

27 January 2025

Pic Credit: pinterest

फूलों के पौधे लगाने वाले लोग हमेशा अच्छे ऑप्शन ढूंढते हैं

Credit: pinterest

हर किसी की चाहत है कि उनके घर में यूनिक फूल लगे हो

Credit: pinterest

आज आपको फूलों की एक खास किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम मधुमालती है

Credit: pinterest

आइए ये भी जान लेते हैं कि मधुमालती के फूल कैसे लगाए जाते हैं

Credit: pinterest

मधुमालती का फूल उगाने के लिए गमले में मिट्टी, ऑर्गेनिक खाद और रेत भर लीजिए

Credit: pinterest

इसमें मधुमालती के पौधों की कटिंग रोप दीजिए, और हल्का पानी डालें

Credit: pinterest

हल्की सिंचाई के बाद गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां रोजाना कम से कम 6-8 घंटे धूप लगे

Credit: pinterest

अब नमी बनाए रखें 20 दिन बाद पौधा मैच्योर होकर बड़ा होने लगेगा

Credit: pinterest

कटाई-छंटाई करते रहें, गर्मी और बरसात में इसके फूल खिलते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है