मां लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत प्रिय है, इसलिए हम इसे लगाने का तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
बता दें कि कमल का फूल बीज या कंद दोनों से उगाया जा सकता है
Credit: pinterest
आप चाहे बीज से लगाएं या कंद से, इसका सही समय मार्च-अप्रैल ही होता है
Credit: pinterest
इसके लिए एक चौड़े मुंह वाला गमला खरीदें या फिर एक टब से भी काम चल सकता है
Credit: pinterest
इस गमले या टब की सतह पर थोड़ी मिट्टी डालकर ऊपर से पानी भरिए
Credit: pinterest
इसके बाद कमल के बीजों को छेद की तरफ से हल्का घिसें फिर गमले में डाल दें
Credit: pinterest
ध्यान रहे कि जो बीज डूबकर नीचे चले जाएंगे, वही उगेंगे और तैरने वाला खराब बीज हैं
Credit: pinterest
अगर बीज से लगा रहे हैं तो कमल का फूल 5 से 6 महीने में खिलेगा
Credit: pinterest
कंद से लगाएंगे तो कमल का फूल आने में 2 से 2.5 महीना लग जाता है
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है
Credit: pinterest