किवी को घर में उगाने के लिए एक बड़ा गमला लेना है
Credit: Pinterest
ध्यान रहे कि इस गमले के नीचे पानी की निकासी के लिए छेद हो
Credit: Pinterest
आप गमले में किवी का बीज और पौधा दोनों लगा सकते हैं
Credit: Pinterest
इसके लिए अगर एसिडिक मिट्टी मिल जाए तो बहुत बेहतर होगा
Credit: Pinterest
अगर पौधा लगा रहे हैं तो उसे गमले के बीच में रखकर मिट्टी से ढक दें
Credit: Pinterest
वहीं अगर बीज लगा रहे हैं तो मिट्टी की सतह पर रखकर थोड़ी सी मिट्टी से ढकना है
Credit: Pinterest
अब हर 6 से 8 सप्ताह में इसमें कंपोस्ट डालते रहें. हर रोज 6 घंटे की धूप भी दें
Credit: Pinterest
कीवी के पौधे में रोज एक बार पानी जरूर डालते रहें
Credit: Pinterest
2-3 साल बाद कीवी का ये पौधा फल देने लगेगा
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है