दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी, अपने गमले में ऐसे लगाएं

15 July 2025

By: KisanTak.in

कंटोला को ककोरा या ककोड़ा भी कहा जाता है और ये दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी मानी जाती है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि कंटोला को अपने गमले में कैसे लगाएं

Credit: pinterest

इसके लिए आपको सबसे पहले तो अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी चाहिए होगी

Credit: pinterest

कंटोला के लिए जब मिट्टी मिश्रण बनाएं तो इसमें थोड़ी रेत और खाद भी मिला दें

Credit: pinterest

फिर अगर बीज से लगाना है तो पहले कंटोला के बीज को रातभर के लिए पानी में भिगो दें

Credit: pinterest

अगर पौध से लगा रहे हैं तो इसे सीधे भी गमले में लगा सकते हैं. ये जल्दी फलने लगेगा

Credit: pinterest

बीज लगा रहे हैं तो इसे गमले में आधा इंच गहराई पर लगाएं और पौधा लगा रहे हैं तो सारी जड़ें मिट्टी से ढक दें

Credit: pinterest

फिर इस मिट्टी को हल्का सा पानी देकर नम करें और गमले को तेज धूप वाली जगह पर रखें

Credit: pinterest

इसके अलावा कंटोला की बेल को सहारा देने के लिए एक लकड़ी या खंभा लगाएं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest