अगर आप गमले में जैस्मिन (चमेली) का पौधा लगाना चाहते हैं तो आसान तरीका जान लीजिए
Credit: Pinterest
सबसे पहले किसी नर्सरी से एक या दो जैस्मिन के छोटे पौधे लेकर आएं
Credit: Pinterest
अब एक मीडियम साइज गमला लें. अगर बाल्टी में लगा रहे हैं तो नीचे दो-तीन छेद कर दें
Credit: Pinterest
मिट्टी को भरने से पहले इसमें सैंड, कोकोपीट और ऑर्गेनिक खाद मिला लें
Credit: Pinterest
इसके बाद गमले या बाल्टी में ये मिट्टी भरना शुरू करें
Credit: Pinterest
अब इस गमले में जैस्मिन का पौधा लगा दें
Credit: Pinterest
मिट्टी में पौधा लगाने के बाद हल्का-हल्का पानी छिड़क दें
Credit: Pinterest
इस पौधे को सुबह शाम धूप दिखाएं और गमले की मिट्टी को सूखने ना दें
Credit: Pinterest
कुछ दिनों तक पौधे के साथ को छेड़छाड़ ना करें
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है