घर पर कैसे लगाएं कटहल, कितने दिन में देगा फल

27 November 2024

Pic Credit: pinterest

कटहल का पेड़ लगाने के लिए इसके बीज खरीदकर लाने होंगे

Credit: pinterest

फिर इन बीजों को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें

Credit: pinterest

अब एक गमले में इन बीजों को एक इंच गहराई पर बोएं

Credit: pinterest

कटहल के बीज अंकुरित होने में 3 से 8 सप्ताह का वक्त ले सकते हैं

Credit: pinterest

जब तक इसका पौधा 1-3 फुट का ना हो जाए, तब तक इसे धूप से बचाएं

Credit: pinterest

फिर जब पौधे में 4 पत्तियां आ जाएं तो इसे गमले से निकालकर जमीन में लगा दें

Credit: pinterest

इसे कीड़ों से बचाने के लिए नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का भी छिड़काव करें

Credit: pinterest

ये पौधा जमीन में रोपने के बाद करीब 3 से 4 साल में फल देने लगेगा

Credit: pinterest

कटहल का पेड़ बारहमासी होता है और ये 30 से 60 साल तक फल दे सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है