ये है शिव का पसंदीदा पौधा, सोख लेगा सारी अशुद्धियां

20 July 2025

By: KisanTak.in

सावन के पावन महीने में आप अपने गमले में बिल्ववृक्ष या बेल का पेड़ लगा सकते हैं

Credit: pinterest

बेल का पेड़ भगवान शिव का सबसे पसंदीदा है और ये वातावरण की सारी अशुद्धियां सोख लेता है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको गमले में बिल्ववृक्ष या बेल का पेड़ लगाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

बेल को गमले में लगाने के लिए आपको कम से कम 12 से 16 इंच गहरा गमला लेना होगा

Credit: pinterest

इस गमले का ड्रेनेज वाला छेद खोल दें और फिर मिट्टी में थोड़ी गोबर खाद और रेत मिलाकर भरें

Credit: pinterest

अब नर्सरी से लाया हुआ बेल का पौधा गमले के बीचों-बीच रोप दें और मिट्टी चढ़ा दें

Credit: pinterest

इसके बाद बेल के पौधे को तुरंत पानी दें और अच्छी धूप वाली जगह पर रख दीजिए

Credit: pinterest

बेल के पेड़ को कम से कम 6 से 8 घंटे की सीधी धूप चाहिए होती है

Credit: pinterest

जब बेल का पेड़ अच्छा बड़ा हो जाए तो इसे किसी बड़े गमले या क्यारी में शिफ्ट करें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest