कैसे लगाया जाता है आइस प्लांट? जानें आसान तरीका

29 October 2024

Pic Credit: pinterest

आइस प्लांट दिखने में जितना खूबसूरत है, लगाना भी उतना ही आसान है

Credit: pinterest

आइस प्लांट लगाने का सही समय सर्दियां खत्म होने के डेढ़-दो महीने पहले होता है

Credit: pinterest

घर पर लगाने के लिए पहले नर्सरी से इसके बीज लेकर आना होगा

Credit: pinterest

आइस प्लांट को गमले में लगाने से पहले जल निकासी वाली मिट्टी डालें

Credit: pinterest

इसकी मिट्टी बनाने के लिए आधी-आधी मात्रा में रेत और जैविक खाद मिलाएं

Credit: pinterest

जब रेत और खाद मिलाकर मिश्रण तैयार हो जाए तो गमले में भर दें

Credit: pinterest

फिर गमले में आइस प्लांट का बीज डालें, लेकिन ना इसे दबाएं और ना ही मिट्टी से ढकें

Credit: pinterest

जब गमले में बीज डालें तो इसे हथेली से एक हल्की सी थपकी दे सकते हैं

Credit: pinterest

इसमें पानी केवल नमी के लिए ही डालें और ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप ना आए

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है