गमले में ही लगाएं चाय के लिए अदरक, फटाफट जानें कैसे

27 May 2024

Pic Credit: Pinterest

चाय के लिए अदरक अब आपको बाहर से लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

Credit: Pinterest

गमले में अदरक लगाने की आसान विधि हम आपको बता रहे हैं

Credit: Pinterest

इसके लिए आपको सबसे पहले एक मध्यम साइज का गमला चुनना होगा

Credit: Pinterest

अब भुरभुरी मिट्टी में कोकोपीट, वर्मीकंपोस्ट और गोबर की खाद मिलाकर इसे गमले में डालें

Credit: Pinterest

ध्यान रहे कि गमले की मिट्टी को ज्यादा चिपचिपा या गीला ना होने दें

Credit: Pinterest

अब रसोई से एक अदरक का टुकड़ा लेना है और इसे काटकर 2 से 3 इंच का कर लें

Credit: Pinterest

अदरक के टुकड़े को अंकुरित करके लाएंगे तो पौधा और जल्दी निकलेगा

Credit: Pinterest

अदरक का टुकड़ा मिट्टी के थोड़ा अंदर दबाकर मिट्टी से ढंकें और हल्का पानी स्प्रे कर दें

Credit: Pinterest

गमले को वहां रखें जहां सीधी धूप आती हो. 25 दिन में अदरक निकल आएगें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है