गंधराज का पौधा अपनी खूबसूरती, बढ़िया सुगंध से घर को आकर्षक बनाता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको गमले में गंधराज का पौधा लगाने का तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
इसके लिए पहले आपको नर्सरी से गंधराज की पौध खरीदकर लानी होगी
Credit: pinterest
फिर गंधराज के लिए कम से कम 12-12 इंच का एक गमला चुनना होगा
Credit: pinterest
अब गमले के लिए पॉटिंग तैयार करें. इसमें कोकोपीट, रेत और गोबर की खाद मिलाएं
Credit: pinterest
गमले में पॉटिंग मिक्स करने से पहले इसका जल निकासी वाली छेद खोल दें
Credit: pinterest
इसके बाद गमले में पॉटिंग भरकर गंधराज की पौध अच्छे से लगा दें
Credit: pinterest
अब गमले में हल्का सा पानी डालें. पानी उतना ही डालें कि ये जमा ना हो
Credit: pinterest
गंधराज के गमले को ऐसी जगह रखें जहां 3-4 घंटे की धूप मिल सके
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है