20 July 2025
By: KisanTak.in
गंधराज को सुगंधित फूलों का राजा कहा जाता है. इसे गार्डेनिया के नाम से भी जाना जाता है
Credit: pinterest
इसलिए आपको भी अपने गमले में गंधराज का पौधा बरसात जाने से पहले लगा लेना चाहिए
Credit: pinterest
गंधराज को लगाने के लिए पहले आप नर्सरी से इसका पौधा लाएं और कुछ दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें
Credit: pinterest
इसके बाद एक 10 से 12 इंच गहरा और चौड़ा गमला लें. इसका जल निकासी का छेद खोल दें
Credit: pinterest
फिर गंधराज के लिए सादा मिट्टी में थोड़ी रेत, थोड़ी गोबर की सड़ी खाद और कोकोपीट मिलाएं
Credit: pinterest
फिर इस मिट्टी के मिश्रण को गमले में भरकर गंधराज का पौधा लगा दें और हल्का सा पानी छिड़क दें
Credit: pinterest
अब इस गमले को ऐसी जगह रखें जहां हल्की छाया और 3-5 घंटे की धूप, दोनों मिलती रहे
Credit: pinterest
बरसात में पानी नमी चेक करके दें. गर्मियों में हर 1–2 दिन में और सर्दी में हफ्ते में 1–2 बार पानी डालें
Credit: pinterest
गंधराज में जल्दी फूल खिलाने के लिए फॉस्फोरस और पोटैशियम युक्त खाद डालें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest