गर्मी में जल्दी बढ़ता है मीठा नीम, गमले में ऐसे लगाएं  

28 May 2024

Pic Credit: Pinterest

मीठे नीम को आमतौर पर करी पत्ता भी कहा जाता है

Credit: Pinterest

इसलिए आज हम आपको करी पत्ता गमले में लगाने का तरीका बताएंगे

Credit: Pinterest

मीठा नीम हर मौसम में लगाया जा सकता है लेकिन गर्मी में ये जल्दी बढ़ता है

Credit: Pinterest

करी पत्ता को बीज से, इसकी कलम से या फिर सीधे पौध भी लगाई जा सकती है

Credit: Pinterest

एक मीडियम साइज का गमला लें और इसमें जल निकासी के लिए नीचे छेद करें

Credit: Pinterest

अब इसमें मिट्टी और कम्पोस्ट का मिश्रण बनाएं और अच्छे से मिलाकर भर दें

Credit: Pinterest

अगर कटिंग लगा रहे हैं तो रूटिंग हार्मोन पाउडर में डुबोकर मिट्टी में लगा दें

Credit: Pinterest

अगर बीज लगा रहे हैं तो पहले 5-6 घंटे एक गिलास पानी में डुबोकर रखें और फिर मिट्टी में दबा दें

Credit: Pinterest

अब इसकी अच्छे से देखरेख करें, एक महीने में मीठे नीम में पत्ते आने लगेंगे

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है