अब चांदनी के फूलों से गुलजार होगा गार्डन, इन 4 स्टेप में उगा लें

30 December 2024

Pic Credit: pinterest

हर किसी की ख्वाहिश है कि उसके घर में लगा पौधा अच्छी ग्रोथ करे

Credit: pinterest

हर कोई अपने घर में कुछ अलग और अनोखे फूल लगाना चाहता है

Credit: pinterest

आज आपको चांदनी के फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं

Credit: pinterest

चांदनी का फूल सफेद रंगों का होता है, आपने जरूर देखा होगा

Credit: pinterest

इसे लगाने का तरीका भी बिल्कुल सिंपल ही होता है

Credit: pinterest

एक गमले में 60 फीसदी मिट्टी 30 फीसदी वर्मी खाद और 10 फीसदी रेत मिला लें

Credit: pinterest

अब किसी पुराने पौधे से एक टहनी को तिरछा काटकर गमले में रोप दें

Credit: pinterest

इस गमले में हल्का पानी दें और धूप वाली जगह पर रख दीजिए

Credit: pinterest

4-6 हफ्तों में पौधा मैच्योर हो जाएगा, तीन महीने में फूल खिल सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है