आज हम आपको घर के गमले में लौंग लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं
Credit: Pinterest
पहले आपको किचन में से 4-5 सूखी लौंग लेना है और इन्हें 24 घंटे के लिए पानी में भिगोएं
Credit: Pinterest
फिर एक गमले में दोमट मिट्टी का मिश्रण भरें. ऊपर से थोड़ा पानी डालकर नम कर लें
Credit: Pinterest
जब लौंग पानी में 24 घंटे तक फूल जाएं तो इन्हें मिट्टी में 1 इंच गहरा दबा दें
Credit: Pinterest
इस मिट्टी में थोड़ा पानी छिड़कें और गमले को धूप में रख दें
Credit: Pinterest
इसके बाद लौंग के बीजों को अंकुरित होने में 2-3 सप्ताह लगेंगे
Credit: Pinterest
फिर जब लौंग के पौधे 3-4 इंच बड़े हो जाएं, तो इनकी छंटनी भी करनी होंगी
Credit: Pinterest
हर 2-3 महीने में एक बार लौंग के पौधे को जैविक खाद जरूर देते रहें
Credit: Pinterest
इसके बाद लगभग एक साल बाद लौंग का पौधा फूल और फल देना शुरू कर देगा
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है