दालचीनी नाम से ही आप जान लेंगे कि ये एक खास मसाला है
Credit: pinterest
दालचीनी का उपयोग मसाले के रूप में होता है, इसके औषधीय गुण भी हैं
Credit: pinterest
दालचीनी उगाने के लिए एक मीडियम साइज का गमला लें
Credit: pinterest
इस गमले में मिक्स सॉइल भरें और नर्सरी से लाई गई पौध रोप दें
Credit: pinterest
इस गमले को ऐसी जगह पर रख दें जहां दिन की लगभग 6 घंटे की धूप आती रहे
Credit: pinterest
ध्यान रहे गमले को पानी तब देना है जब मिट्टी सूख जाए, जलभराव ना करें
Credit: pinterest
गमले में लगभग 2-2 महीने के अंतराल में ऑर्गेनिक खाद डालें
Credit: pinterest
पौधे के सूखते पत्ते और टहनियों को काटकर अलग कर दीजिए
Credit: pinterest
दालचीनी का पौधा तैयार होने में लगभग 3-4 साल का समय लगता है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है