बोतल में ऐसे लगाएं अजवाइन का पौधा

04 May 2024

Pic Credit: Pinterest

मध्यम या बड़े आकार की प्लास्टिक की बोतल लें। इसे कैप के नीचे और साइड से थोड़ा-सा काटें

Credit: Pinterest

इसमें लगभग 2 इंच का स्क्वेयर या फिर सर्कल बना दें

Credit: Pinterest

इसके बाद पौधा लगाने के लिए मिट्टी को एक दिन पहले धूप में रख दें

Credit: Pinterest

अब 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट मिक्स करके मिट्टी में मिला लें

Credit: Pinterest

फिर मिट्टी को बोतल में भर दें. मिट्टी ऐसे भरें कि बोतल में 1 इंच की जगह खाली रहे

Credit: Pinterest

इसके बाद अजवाइन के पौधे की कटिंग या बीज को मिट्टी के अंदर दबा दें

Credit: Pinterest

आप नर्सरी से भी अजवाइन का पौधा खरीदकर ला सकते हैं

Credit: Pinterest

बीज या पौधा लगाने के बाद उचित मात्रा में अच्छी तरह से पानी डाल दें

Credit: Pinterest

इस बोतल में रस्सी बांधकर आप टांग भी सकते हैं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है