गमले में करेला लगाने के लिए सबसे पहले जैविक खाद मिलाकर मिट्टी तैयार कर लें
Credit: pinterest
वहीं दूसरी तरफ करेले के बीजों को रातभर के लिए भिगोकर रख दें ताकि जल्दी अंकुरण हो सके
Credit: pinterest
करेले के इन बीजों को गमले में 1-2 इंच गहरा दबा दें और जरूरत के हिसाब से पानी डाल दें
Credit: pinterest
गमले में बीज बोते वक्त ध्यान रहे कि दो पौधों के बीच कम से कम 12 से 15 इंच की दूरी रहे
Credit: pinterest
जब तक करेले में अंकुरण ना आ जाए तब तक मिट्टी को हल्का पानी देते रहिए
Credit: pinterest
एक बार इसमें अंकुरण आ जाए तो फिर मिट्टा को बार-बार पानी नहीं देना पड़ता है
Credit: pinterest
करेले को कीड़ों से बचाने के लिए इसकी लताओं पर नीम तेल स्प्रे करिए
Credit: pinterest
इसके साथ ही इसमें उगने वाला कोई भी खरपतवार लगे तो उसे हटा दें
Credit: pinterest
बुआई के 55 से 60 दिन के बाद ये करेले फलने लगेंगे
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है