गमले में केले का पौधा लगाने की विधि समझिए

09 May 2024

Pic Credit: Pinterest

केला फायदों से भरपूर फल है इसे सुपरफूड कहा जाता है

Credit: Pinterest

केला खाने से हेल्थ को कई तरह के फायदे होते हैं

Credit: Pinterest

केले के पौधे आसानी से कहीं भी लगाये जा सकते हैं

Credit: Pinterest

आप घर में केले का पौधा लगाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है

Credit: Pinterest

सबसे पहले आपको बड़े साइज का गमला लाना होगा

Credit: Pinterest

अब इस गमले में मिट्टी के साथ थोड़ी गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट भरें

Credit: Pinterest

अब इसमें आपको केले की बेल यानी पौध रोपनी होगी

Credit: Pinterest

इसके बाद गमले को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त धूप आती हो

Credit: Pinterest

नमी की जांच करने के बाद पर्याप्त पानी दें, जलभराव से बचें

Credit: Pinterest

दो साल के भीतर ही केले के पौधे में फल लगने शुरू हो जाते हैं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है