गमले में आराम से लग जाएगा आंवला, ये है तरीका

05 October 2024

Pic Credit: pinterest

बहुत सारे लोग सोचते हैं कि आंवले का पेड़ सिर्फ जमीन पर ही लगाया जा सकता है

Credit: pinterest

लेकिन आंवले का पेड़ गमले में कैसे लगाएं, हम आपको इसकी विधि बता रहे हैं

Credit: pinterest

आंवले को बीज से नहीं बल्कि नर्सरी से इसकी पौध लेकर लगाना चाहिए

Credit: pinterest

आवंला लगाने के लिए गमले में खेत की मिट्टी या काली मिट्टी लें

Credit: pinterest

इसके लिए जब मिट्टी तैयार करें तो 50 फीसदी खेत की मिट्टी और 20 फीसदी गोबर की खाद मिलाएं

Credit: pinterest

ऊपर से 20 फीसदी वर्मीकंपोस्ट या घर की जैविक खाद मिलाएं और 10 फीसदी एनपीके या नीम खली मिलाएं

Credit: pinterest

इसके लिए बड़ा मिट्टी का गमला लें जिसका व्यास कम से कम 12 इंच और गहराई कम से कम 15 इंच हो

Credit: pinterest

अब इसमें आंवले की पौध लगा दें और नियमित पानी देते रहें और सूरज की रोशनी भी पूरी मिलती रहे

Credit: pinterest

इसकी अच्छे से देखभाल करते रहें. आंवले के पौधे में फल आने में 5 से 7 साल लग सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...