बेहद खूबसूरत फूलों वाले रेगिस्तानी गुलाब को एडेनियम भी कहा जाता है
Credit: social media
इसलिए हम आपको इसे गमले में लगाने का तरीका बता रहे हैं
Credit: social media
सबसे पहले आपको नर्सरी या ऑनलाइन एडेनियम के बीज मंगाने होंगे
Credit: social media
इसके बाद एक गमला लें जिसका जल निकासी वाला छेद खुला हो
Credit: social media
अब गमले में थोड़ी मात्रा में रेत मिलाकर सॉफ्ट मिट्टी भर दीजिए
Credit: social media
फिर इस गमले में रेगिस्तानी गुलाब के बीज 1 से 2 इंच की दूरी पर रखें
Credit: social media
इसके बाद इन बीजों पर मिट्टी की एक पतली सी परत चढ़ा दें
Credit: social media
फिर एक स्प्रे बोतल से गमले पर पानी छिड़क दें और इसे धूप में रख दें
Credit: social media
रेगिस्तानी गुलाब के बीद करीब 7 से 10 दिनों में अंकुरित होने लगेंगे
Credit: social media
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है