ये है आबरा का डाबरा गुलाब, गमले में ऐसे लगाएं

12 July 2025

By: KisanTak.in

इस पौधे को आबरा का डाबरा गुलाब कहते हैं जिसे आप गमले में आसानी से लगा भी सकते हैं

Credit: pinterest

इसके लिए सबसे पहले तो आपको 12–16 इंच गहरा लेना होगा और इसका जल निकासी का छेद खोलें

Credit: pinterest

आबरा का डाबरा गुलाब के लिए 40% साधारण मिट्टी, 30% गोबर खाद, 20% रेत और 10% वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं

Credit: pinterest

ये पौधा थोड़ा रेयर है तो इसे आपको नर्सरी से ही खरीदना पड़ेगा. ऐसी कलम लें जिसमें नई कली या कलम लगी हो

Credit: pinterest

फिर ये मिट्टी का मिक्स्चर गमले में डालकर इसमें छोटा गड्ढा करें और आबरा का डाबरा की कलम लगा दें

Credit: pinterest

गमले में कलम लगाने के बाद इसे ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 5–6 घंटे की तेज धूप मिल सके

Credit: pinterest

जब भी इसकी मिट्टी सूखी लगे तभी इसमें पानी डालें और हर 20 दिन या एक महीने में जैविक खाद डालें

Credit: pinterest

खाद डालते समय 2 मुट्ठी वर्मी कम्पोस्ट, 1 बड़ा चम्मच बोन मील और सरसों खली का घोल डाल सकते हैं

Credit: pinterest

इसके बाद हर साल इस पौधे की फरवरी-मार्च में हल्की प्रूनिंग करें, इससे पौधा एक दम खिल जाएगा

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest